BC Aur AD Mein Kya Antar Hai BC और AD में क्या अंतर हैं? हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब ? उम्मीद करता हूं खैरियत से होंगे । इस ब्लॉग पोस्ट में मैं बताने वाला हूं BC Aur AD Mein kya antar hota hai । तो BC का फुल फॉर्म होता है Before Christ यानी इशू मसीह के जन्म के पूर्व । आपको ज्ञात होगा की इशू मसीह के जन्म के समय से हमलोग ईस्वी सन शुरू हुआ है । और तब से हमलोग ईस्वी लिखते हैं। लेकिन इशू मसीह के जन्म के पूर्व की घटनाओं को हमलोग ईस्वी पूर्व यानी BC लिखते है। जैसे कि हड़प्पा सभ्यता आज से लेकर 2400 BC पुराना है। अब बात करते हैं AD के बारे में । AD का फुल फॉर्म Anno Domini जिसका अर्थ ईस्वी सन होता है ।। ♥️♥️♥️ Biology क्या हैं? Subscribe On YouTube
BSEB TOPPER ADDA! मैं आपका स्वागत है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी youtube चैनल को सब्सक्राइब करें। या आप मुझे facebook और कू ऐप पर भी फॉलो कर सकते हैं। इन सभी का लिंक नीचे दे दिया गया है। 1.Youtube चैनल - https://youtube.com/c/BsebTopperAddaBTA786 2. Facebook - https://www.facebook.com/AhmadHussain010 3. कू ऐप - https://www.kooapp.com/profile/bseb_topper_adda और अगर आपको कक्षा दसवीं बारहवीं के पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान चाहिए तो आप चैनल पर जा सकते हैं।